मदरहुड़ विश्वविद्यालय रुड़की की सांस्कृतिक समिति द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर करवा चौथ के शुभ अवसर पर मेंहन्दी प्रतियोगिता! का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डॉ०0) नरेन्द्र शर्मा जी के द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया और उन्होंनें समस्त महिला शिक्षकाओं को
शुभकामनाएं दी | अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि “विश्वविद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना एक अच्छी शुरुआत है क्योंकि इन प्रतियोगिताओं के द्वारा ही विद्यार्थियों में कला का विकास होता है।”
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी संकाय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, अन्त में निर्णायक मण्डल के द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं की
घोषणा की गई। शिक्षा संकाय की छात्रा नाशविता प्रथम स्थान, विज्ञान संकाय की छात्रा स्वाति द्वितीय स्थान तथा कला संकाय की छात्रा साक्षी और पैरामेडिकल संकाय की छात्रा बुशरा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कुलसचिव डॉ0 एन0के0 यादव, शैक्षणिक निदेशक डॉ० वी0के0 सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।