Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

मदरहुड विश्वविद्यालय में नूतन वर्ष के प्रथम दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नूतन वर्ष के प्रथम दिवस की शुरुवात परममिता परमेश्वर की अनुकंपा से की – इसी क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में भव्य सुंदर कांड का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेन्द्र शर्मा जी और निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने सयुंक्त रूप से बाला जी महाराज श्री हनुमान जी का स्नेह वंदन कर विधिवत पूजा अर्चना की और उसके तत्पश्चात पंडित जी ने विधिवत सुंदर कांड प्रारंभ  किया।
सुंदर कांड में विधवाविधालय के सभी शिक्षकगण और गैरशिक्षकगण उपस्थित रहे।
सुंदर कांड के विधिवत समापन के उपरांत सभी शिक्षकों के लिए प्रसाद और जलपान की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर माननीय कुलपति ने सभी कर्मचारियों को नवीन वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। और विश्वविद्यालय को निरन्तर प्रगति के पथ  पर अग्रसर होने पर सभी की भूमिकाओं को सराहा। उन्होंने कहा की आज मदरहुड  विश्वविद्यालय उत्तराखंड नहीं अपितु भारत वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुका है। और प्रति वर्ष हम इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे।
निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने सभीको नव वर्ष के पहले दिन  पर अपनी स्नेहिल शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर समस्त प्रधानाचार्य,डीन और सभी शिक्षकगण,गैरशिक्षकगण उपस्थित रहे।