Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

आज दिनांक 05 सितम्बर 2022 को मदरहुड़ विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डॉ0) नरेन्द्र शर्मा, प्रशासनिक निदेशक श्री दीपक शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कुलपति महोदय ने सभी शिक्षको को बधाई देते हुए बताया कि हर साल 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते है तथा वही हमारे मार्ग-दर्शक होते है। वर्तमान में गुरु-शिष्य परम्परा का स्वरूप काफी बदला है।
कुलपति महोदय द्वारा डॉ0 हर्षा शर्मा, शिक्षिका विज्ञान संकाय को सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका पुरूस्कार दिया गया तथा डॉ0 (प्रो0) अवधेश कुमार कौशल तथा डॉ0 नीलाक्षी पाण्डे विज्ञान संकाय के शिक्षकों को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। इस अवसर पर निर्देशक प्रशासक दीपक शर्मा, शैक्षिक निर्देशक  डॉ0 वी0के0 सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक उपस्थित रहे।