Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

मदरहुड विवि के पैरामेडिकल एवं विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं ने देहरादून स्थित रीजनल साइंस सेंटर का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया।रीजनल साइंस सेंटर में छात्र छात्राओं ने विज्ञान के कठिन नियमों को मनोरंजक ढंग से समझा तथा इसके प्रांगण में स्थित डायनासोर पार्क, हिमालयन गैलरी, 3D थिएटर और लाइब्रेरी का भी भ्रमण किया। रीजनल साइंस सेंटर के इंचार्ज डॉ कैलाश भारद्वाज ने छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। छात्रों ने डीएनए प्रयोगशाला का भ्रमण भी किया जहां डॉ नरोतम शर्मा ने छात्रों को शोध में इस्तेमाल होने वाली तकनीक एवं यंत्रों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ नरेंद्र शर्मा ने कहा कि छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए मदरहुड विवि में ऐसे शैक्षिक भ्रमण आयोजित किये जाते रहते हैं जिस से छात्र अपने पाठ्यक्रम के ज्ञान एवं सिद्धांतों को प्रयोगात्मक रूप में आसानी से समझ सकते हैं। विवि प्रशासन ने यूकॉस्ट के निदेशक डॉ दुर्गेश पंत के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शैक्षिक भ्रमण को आयोजित कराने में पैरामेडिकल के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद राज बिष्ट, डायरेक्टर प्लेसमेंट प्रोफेसर एस सी बोहिदार एवं  सहायक प्रोफेसर संचिता पाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विवि के डायरेक्टर ऐकडेमिक विनय कुमार सिंह, सहायक प्रोफेसर शिवाली बिष्ट उपस्थित रहे।