Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

मदरहुड विश्वविद्यालय मे राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड व ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
31 अक्टूबर 2022 को मदरहुड विश्वविद्यालयए रूडकी मे अखण्ड भारत के शिल्पी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय  एकता दिवस बडे उत्साह के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय मे सुबह 11 बजे ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रण्छात्राओ ने बढण्चढ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एनसीसी व एनएसएस के कैडेटस द्वारा परेड का भव्य आयोजन किया गया।
इसके उपरान्त विश्वविद्यालय मे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दोपहर 01 बजे से एकता दौड का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं सभी छात्रण्छात्राओं शिक्षको एवं स्टाफ को शपथ दिलाई गई कि हमें राष्ट्र की सुरक्षाए एकता और अखण्डता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ बनाने की आवश्यकता है। तत्पश्चात ईण्पोस्टर प्रदर्शनी तथा एकता दौड में प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्रण्छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा जीए कुलसचिव डॉ0एन0के0यादवए शैक्षिणिक निदेशक प्रो0;डॉ वी0के0सिंह और सभी संकायो के डीनए प्राचार्य व सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।