Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

कला संकाय मदरहुड विश्वविद्यालय ने ‘बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी’ के साथ किया ‘एमओयू’ पर हस्ताक्षर
‘कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय’ मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की ने आपसी सहयोगो और नवाचार को बढ़ावा देने हेतु  ‘बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी’ के ‘बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड जर्नलिज्म’ (‘बीआईयूसीएचसीजे’) के साथ एक ‘एमओयू’ (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेन्द्र शर्मा, ने  डीन प्रो. (डॉ.) श्रीपाल चौहान, और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस ऍम ओ यू के द्वारा नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और इसका लाभ सभी छात्र -छात्रों को होगा।
यह समझौता कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय’ मदरहुड विश्वविद्यालय के डीन प्रो. (डॉ.) श्रीपाल चौहान और ‘बीआईयूसीएचसीजे’ के प्राचार्य  प्रो. (डॉ.) अवनीश सिंह चौहान के बीच आपसी सहमति से हुआ और इस के द्वारा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों पर एक राय बनाई गई ,की हम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘एनईपी 2020’ के तहत ‘शैक्षणिक और शोध सहयोग, छात्रों के लिए  प्रशिक्षण, संयुक्त सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाएं , सांस्कृतिक पहल’ आदि जैसे सकारात्मक कार्य करेंगे ।
कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेन्द्र शर्मा, ने  डीन प्रो. (डॉ.) श्रीपाल चौहान, प्रो. (डॉ.) अलका रानी, डॉ. वंदना श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. राजीव कुमार, श्री अमित कुमार एवं श्री दुनेश सिंह नेगी  असिस्टेंट प्रोफेसर, आदि को उनके प्रयासों के लिया प्रेरित करते हुए कहा की कला संकाय के शिक्षको को नवीन अनुसंधानों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर डीन प्रो. (डॉ.) श्रीपाल चौहान ने ‘बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी’  में रजिस्ट्रार डॉ. सुशील कुमार ठाकुर , प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार सिंह, अतुल बाबू, शिवांशु अग्निहोत्री, श्वेता सिंह, शालिनी सिंह, शिवओम शंखधार, पूर्वी सक्सेना, शिवानी मिश्रा, चमन बाबू आदि को भी शुभकामनाएं दी