Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

मदरहुड विश्वविद्यालय रूडकी के छात्र -छात्राओं ने लक्सर स्थित जे0 के0 टायर्स लिमिटेड का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया,इस दौरान विद्यार्थियों ने टायर्स निर्माण से सम्बंधित जानकारी हासिल की।
एक दिवसीय भ्रमण को गई 51 छात्रों की टीम को विश्वविधालय के कुलपति (डॉ.) नरेंद्र शर्मा, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन श्री दीपक कुमार शर्मा, डायरेक्टर ऐकडेमिक डॉ.वी.के सिंह, प्लेसमेंट इन्चार्ज डॉ.सुरेश ंबोहिदार तथा प्रधानाचार्य श्री अरविन्द तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के रिसर्च एंड डिवेलपमेंट इंजीनियर ने स्टूडेंट्स को ऑपरेशन के साथ प्रैक्टिकल चीजों के बारे में बताया। कंपनी के एचआर हेड ने छात्रों को कॉरपोरेट सेक्टर में होने वाले रिक्रूटमेंट और ग्रिवांस जैसे दो विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। साथ ही साथ कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मियों ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की बारीकियों को प्रत्यक्ष रुप से दिखाया और समझाया। विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सभी तथ्यों को समझा एवं प्रसन्नता व्यक्त की। अंतिम सत्र में विद्यार्थियों भ्रमण के संदर्भ में फीडबैक लिया गया।
इस मौके पर कुलपति डॉ.नरेंद्र शर्मा ने कहा कि व्यवहारिक जीवन और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें औद्योगिक भ्रमण पर भेजा जाता है। इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है।
निदेशक प्रशाशन श्री दीपक कुमार शर्मा ने छात्रों को बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ औद्योगिक भ्रमण से व्यावहारिक ज्ञान भी उपलब्ध कराना है। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. वी. के.सिंह ने कहा कि विद्यार्थी यूं तो लंबे समय तक किताबी ज्ञान को हासिल करते रहते हैं, उसे समझते रहते हैं। उस किताबी ज्ञान को सार्थक तभी किया जा सकता है, जब वे प्रेक्टिकल ज्ञान से भी रूबरू हों प् यही कारण है कि यह एजुकेशनल विजिट का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग विभाग के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द तिवारी जी ने छात्रों को बताया कि इस भ्रमण से विद्यार्थियों को कंपनीयो की कार्यशैली का पता चलेगा । इस मोके पर इंजीनियरिंग विभाग के सभी अध्यापक मौजूद रहे ।