Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

मदरहुड विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल हेतु 20 अप्रैल को रवाना हुआ। इस शैक्षणिक भ्रमण को मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेशनल (डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के लिए रवाना किया । इस दल की अगुवाई करते हुए विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ०) जयशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विश्वविद्यालय के विधि संकाय से छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने हेतु पूर्व योजना बनाई गई, जिसमें व्यंजना सैनी, आयुषी, विवेक कुमार और रुद्रांश शर्मा,को व्यवस्था एवं छात्रों के मध्य अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई । जिससे यात्रा पर जाते समय व भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और अव्यवस्था उत्पन्न ना हो । उन्होंने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से ज्ञान के उस पक्ष को पूरा किया जाता है, जो की विधिक शिक्षा के उद्देश्य व दायित्वों को पूर्ण करता है, साथ ही कक्षा- कक्षा के बाहर जो ज्ञान  विद्यार्थी को परिपूर्ण बनता है वह भी प्राप्त हो जाता है, जिससे विद्यार्थी में कुशलता उत्पन्न होती है। विद्यार्थियों ने उच्च न्यायालय नैनीताल पहुंचकर परिसर में स्थित मा० मुख्य न्यायमूर्ति की कोर्ट में शांतिपूर्वक बैठकर कार्यवाही का अवलोकन व संचालन को देखा। इस से उन्हें न्यायालय में होने वाली न्यायिक कार्यवाही के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी मिली। छात्र-छात्राओं को अन्य कोर्ट में भी बैठने और कार्यवाही देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम की मुख्य संरचना में विधि संकाय के प्रोफेसर (डॉ०) नीरज मलिक, डा० नलनीश चन्द्र सिंह, डॉ विवेक सिंह ,डॉ संदीप कुमार, डॉ जूली गर्ग, रेनू तोमर, आशी,राहुल वर्मा, सतीश कुमार, मिल्टन, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा