Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

दसवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अबसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मदरहुड विश्वविधालय के सभी संकायों के डीन और समस्त शिक्षक एवम् छात्रों ने योगासन किया। जिसमें योगाचार्य डॉ रितेश ने सभी को विभिन्न प्रकार के योग आसन करवाये। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने किया। और स्वयं भी सभी के साथ योग क्रियाएँ की।
हम सभी को ज्ञात है कि योग हमारी विरासत और प्राचीन संस्कृति की पहचान है जो पूरे विश्व में लोगों द्वारा अपनाया गया है। आज योग दिवस एक वैश्विक उत्सव बन गया है। आप भी रोग मुक्त जीवन के लिए योग को अपनाएं और अपने जीवन में नई ऊर्जा का संचार करें।
कार्यक्रम के अंत में माननीय कुलपति जी ने सभी को योग दिवस पर उपलक्ष पर संकल्प दिलवाया। मंच का संचालन डॉ पी के अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अनुज शर्मा, डॉ अजीत सिंह, डॉ रवींद्र, डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ सीमा तोमर, डॉ अलका, डॉ जे एस पी श्रीवास्तव, डॉ विकास गुप्ता , श्री हेमंत कपूर और समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।