Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

मदरहुड विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टीम ने आर आई  टी कॉलेज पुहाना में आयोजित हुई ज़िला स्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था, जिसमें दस विभिन्न संस्थानों से आयी हुई टीमो ने भाग लिया था। मदरहुड विश्वविधालय की टीम ने लगातार क्वार्टर फाइनल ,सेमी फाइनल और फाइनल मैच में जीत दर्ज कर विश्वविधालय  नाम रोशन किया है।
विजयी टीम को ट्रॉफी और ग्यारह हज़ार  नक़द पुरुस्कार प्राप्त हुआ है| इस अवसर पर विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा जी  और श्री दीपक शर्मा(निदेशक प्रसाशन) ने विजयी टीम को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीऔर इस जीत के लिए सभी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की। कुलपति महोदय जी ने विश्वविधालय के क्रीड़ा अधिकारी सचिन कुमार को भी भी बधाई दी जिनके मार्गदर्शन में हमारी टीम विजयी रही।
माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से हमारे मस्तिष्क का विकास होता है और जब हमारा शरीर स्वस्थ्य होगा तभी हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा। कार्यक्रम में विश्वविधालय के समस्त संकायों के डीन और शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।