Motherhood University
Enlightening World

MHU News & Events Feed

फाल्गुन मास होली के पावन पर्व पर सोमवार (06 मार्च 2023) को मदरहुड़ विश्वविद्यालय रुड़की (हरिद्वार) में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ – विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेन्द्र शर्मा, प्रशासनिक निदेशक श्री दीपक शर्मा, कुलसचिव डॉ० एन० के० यादव तथा शैक्षणिक निदेशक प्रो० (डॉ०) बी०के० सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तदोपरान्त विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि – होली का पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है यह हिन्दुओ का प्रमुख त्योहार है होली सौहार्द का संदेश देती है। इस तरह के कार्यक्रमों से हमें अपनी संस्कृति और पर्वो को अच्छी तरह से जानने और सबके साथ मिल-जुल कर पर्व मनाने का अवसर मिलता है।

निदेशक प्रशासन श्री दीपक शर्मा होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली अबीर-गुलाल के साथ होली का आनन्द पानी वाले रंगो का प्रयोग न करे जिससे कि पानी की बर्बादी ना हो क्योंकि “संचय करें जल, बेहतर बनाए कल“ इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन, प्रधानाचार्य, एच०ओ०डी०, शिक्षक गण और गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहें सभी ने विश्वविद्यालय प्रयोग में भोजन का आनन्द लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी।